ड्यूटी पर अनुपस्थित दो सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश
अयोध्या, 30 मार्च (हि. स.)। कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी पर तैनात दो सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सोमवार की रात को दिया है।
चेकिंग के दौरान दोनों सहायक अभियंता अनुपस्थित पाएगे थे इन अधिकारियों की शहर के सआदतगंज पर ड्यूटी लगाई गई थी। जल निगम व लघु सिंचाई के दोनों अभियंता हैं। डीएम अनुुज कुमार झा ने सख्ती करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इससे यह साफ पता चलता है की योगी सरकार कितने सकती से कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रही है। दूसरी तरफ केजरीवाल का मजदूरों के प्रति रवईया देखकर सभी चिंता में पड़ गए है।