पुलिस की सख्ती न होने से लॉकडाउन का कड़ाई से नहीं हो रहा पालन

Share:


जालौन, 30 मार्च (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को फैलने से रेाकने के लिए लागू किए गए लॉक डाउन का ग्रामीण क्षेत्रों में असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां पर रोजमर्रा की तरह ही दुकानें भी खुल रही हैं और लोगों को हुजूम भी लग रहा है। जगह-जगह बड़ा संख्या में लोग बैठकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे लॉक डाउन का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा।

पुलिस की सख्ती न होने के कारण डकोर ब्लाक में लॉकडाउन का असर कम है। ग्रामीण इलाकों के गांव में कोई पुलिस कर्मी भी मौजूद नजर नही आ रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन के प्रति लोग लापरवाही बरत रहे हैं। सख्त निर्देशों के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। डकोर ब्लाक के अधिकतर गाँव में ही लोग आम दिनों की तरह ही बैठकर बात कर रहे हैं। गांव की दुकानें खोली जा रही है। इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। गांव के जागरूक नागरिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से जिस तरह से ग्राफ बढ़ रहा है। उस हिसाब से ग्रामीणों की लापरवाही आफत बन सकती है। प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में भी चैकसी करना चाहिए, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके। गांव में सामूहिक रूप से बैठने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं डकोर में जिस स्कूल में बाहर से आये लोगो को रखा गया हैं वहां पर उनकी सुरक्षा के लिये पुलिस का पहरा नजर नहीं आ रहा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *