राज्यपाल के समक्ष साइन हुआ आरजीपीवी और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का एमओयू

Share:

भोपाल,25फरवरी(हि.स.)। राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष मंगलवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीच इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम का एमओयू साइन किया गया ।


राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालयों के कार्यों और संसाधनों के उपयोग के लिए डिजिटलाइजेशन कार्य पर विशेष बल दिया जा रहा है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा कंसोटियम का निर्माण किया गया है, जिसके तहत विश्वविद्यालय एक दूसरे की आवश्यकताओं में सहयोग और समन्वय कर रहे हैं । इस संबंध में रानी दुर्गावती विवि के कुलपति के.डी. मिश्रा और आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार के बीच यूनिवर्सिटी इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम पर समझौता पत्र साइन किया गया। 


समझौते में रानी दुर्गावती विवि की सभी सूचनाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएंगी । सभी डाटा आसानी से छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए उपलब्ध होगा । परीक्षा प्रणाली का ऑनलाइन  संचालन हो सकेगा । आरजीपीवी द्वारा  सभी डिजिटलाईजेशन का कार्य करने से इसकी लागत में भी कमी हुई है । इससे विश्वविद्यालय पर आर्थिक भार भी कम होगा । 
हिन्‍दुस्‍थान समाचार/ शक्ति सौरभ 


Share: