कार्मिंकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 06 अप्रैल से पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बंधित कार्मिंक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए की जायेगी विभागीय कार्यवाही ।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(कार्मिंक) श्री शिपू गिरि ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में समस्त कार्मिंकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 06.04.2021 से प्रारम्भ हो रहा है। कार्मिंकों का ड्यूटी आदेश कार्यालयाध्यक्षकों के माध्यम से प्राप्त कराया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार समस्त कार्मिंकों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने समस्त कार्मिंकों को निर्देशित किया है कि ड्यूटी आदेश में दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये कार्मिंकों के विरूद्ध उसी दिन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही की जायेगी।