प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को 31 दिसम्बर तक निःशुल्क राशन का होगा वितरण

Share:

प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी बताया है कि माह दिसम्बर 2021 के द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक को दिनांक 27.12.2021 से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पॉस मशींन के माध्यम से किया जा रहा है। वितरण की अन्तिम तिथि 31.12.2021 निर्धारित है। इस अवधि में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक, सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 31.12.2021 को खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।

उन्होने यह भी बताया है कि राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा विक्रेता के स्टॉक में उपरोक्तानुसार खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक ही अनुमन्य रहेगी तथा इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान नहीं जेनरेट किये जायेंगें। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।


Share: