भाजपा नेता पिंटू तिवारी ने सीएम को भेंट की गदा कहा बजरंगबली के आशीर्वाद से जीतेंगे 2022 का चुनाव

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

प्रतापगढ़ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य कार्यक्रम में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर खास के नया पुरवा लालगंज में जनसभा को संबोधित किया उसके बाद रथ यात्रा निकाली गई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा भारतीय जनता पार्टी के युवा और तेजतर्रार नेता भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी), जन विश्वास यात्रा सह प्रभारी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गदा भेंट करना आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पिंट तिवारी( यात्रा सह प्रभारी) के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गदा सौंपी गई और कहा गया कि गदा के रूप में बजरंगबली का आशीर्वाद है और इसी आशीर्वाद के माध्यम से 2022 में भारतीय जनता पार्टी यूपी का चुनाव जीतेगी इस मौके पर पिंटू तिवारी ने कहा कि आज फिर देश प्रफुल्लित हो गया आज हमें एक मुख्यमंत्री ही नहीं एक कर्मठ संत का भी आशीर्वाद मिला आपको बता दें कि रथ यात्रा में रथ पर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा नेता पिंटू तिवारी एक साथ नजर आए और पिंटू तिवारी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रथ पर दिखना और उन्हें गदा सौंपना कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं,।आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं। ये देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था।आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, अब गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा। आज यहां 554 करोड़ रुपए विकास पर खर्च हो रहे हैं। ये पैसा 5 साल पहले विकास पर खर्च नहीं होता था, ये पैसा दलालों के हाथों में जाता था और दीवारों में चुनवा दिया जाता था। आज आयकर विभाग उस पैसे को निकाल रहा है, अब वह पैसा गरीब का घर बनाने में खर्च होगा: उत्तर प्रदेश ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी, तब प्रदेश की जनता का क्या हाल कर रखा होगा। आप समझ सकते हैं।

भाजपा सरकार ने लॉकडाउन में सभी जरूरतमंदों को दिया राशन।सरकार द्वारा घोषणा के 1 वर्ष के बाद ही तैयार होकर पूरा हो गया प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज।भाजपा की डबल इंजन सरकार में देश की उन्नति मैं है सहायक ।यूपी सरकार ने 5 सालों में 2 करोड़ 61 लाख दिया शौचालय।भाजपा सरकार में हर गरीब को मिला आवास- सीएम योगी जी।

सीएम योगी ने 554 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास।मंच से सीएम योगी ने जमकर विपक्ष पर बोला हमला।पिछली सरकारों में घोषणा के एक साल बाद होता था शिलान्यास।कांग्रेस,सपा,बसपा तीनों हिंदू विरोधी सोच की करते हैं राजनीति।पिछली सरकारों में कांवरियों पर बरसाई जाती थी लाठियां,वर्तमान सरकार में बरसाए जाते हैं फूल।


Share: