वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन।

Share:

बेनीमाधव सिंह


पलामू जिले के पाटन थाना अंतर्गत नवडीहा स्तरोनत राजकीय मध्य विद्यालय मे वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त चिकित्सा कर्मी अयोध्या प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मनोज कुमार ने समारोह का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर तरक्की करें इसके लिए विद्यालय की समस्याओं को वह मार्च तक समाधान करने का प्रयास करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू रंजन पांडेय ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय की समस्याओं की ओर विशिष्ट अतिथि का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि विद्यालय में अकाल तथा सुखाड़ के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है। यहां डीप बोर की काफी जरूरत है तथा विद्यालय में किचन सेड तथा विद्यालय मरममति की भी आवश्यकता है ।यहां पहली से लेकर के दसवीं तक की पढ़ाई होती है जिसमें छात्रों की संख्या 747 है। विद्यालय की तत्काल जरूरत शौचालय पेयजल की व्यवस्था करना है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय की समस्याएं उनकी प्राथमिकता में है ।वे स्थानीय विधायक विधायक पुष्पा देवी से समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करेंगे। समारोह स्थल पर राम आशीष सिंह ,रामविनय, सिंह पूर्व प्रधान अध्यापक दिग्विजय सिंह, सच्चिदानंद सिंह ,चेतन भाई ,अर्चना कुमारी ,पुष्पा कुमारी ,माधुरी कुमारी, सुनीता कुमारी ,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामानुज प्रसाद ,विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी के अलावे क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा मुखिया श्री सिंह ने कहा कि वे अपने स्तर से विद्यालय की समस्याओं के समाधान स्वय करने का प्रयास करेगे तथा छेत्रीय विधायक पुष्पा देवी से डीप बोर की मांग करेगे जिससे पेयजल की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान हो सके।


Share: