गरीब लाचार महिला का मकान का दीवार को दबंगो द्वारा ढहाया गया
एंकर दबंगों द्वारा गरीब लाचार महिला की बने मकान की दीवार को ढहा या।
हम आपको बताना चाहते हैं कि थाना मुट्ठीगंज के मालवीय नगर बांस मंडी तिलक रोड प्रयागराज की अनीशा फिरदौस पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद उस्मान मकान नंबर 7 मालवीय नगर बांसमंडी तिलक रोड प्रयागराज कि गरीब महिला है । अनीशा फिरदौस के पति का स्वर्गवास होने के कारण दबंगों द्वारा परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत थाना मुट्ठीगंज में लिखित प्रार्थना पत्र के साथ किया गया परंतु उस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अनीशा फिरदौस को दो बेटी तथा दो बेटे हैं। उनकी छोटी बेटी जो 15 साल की है वह भी विकलांग है। अनीशा फिरदोस का मकान का मुकदमा हाई कोर्ट प्रयागराज में विचाराधीन है उनके ऊपर दुखों का पहाड़ तो टूटा ही है। उनका जो मुकदमा चल रहा है मोहम्मद हनीफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हमीद के हाई कोर्ट में लगभग 45 साल से मामला विचाराधीन है। घटना 18,10, 2020 दिन रविवार को सुबह लगभग 7:00 बजे की है अचानक मोहम्मद हनीफ व उनके दो बेटे मोहम्मद आरिफ, व मोहम्मद सोनू करीब 10 अज्ञात लोगों के साथ अनीशा फिरदोस के घर के पीछे से घुस गये तथा अनीशा फिरदौस के मकान की दीवार को गिराने लगे जिसका विरोध करने पर हमारी 15 साल की विकलांग बेटी को मारा गया। जिसकी शिकायत अनीशा फिरदौस ने थाना मुट्ठीगंज जाकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। परंतु उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है पुलिस प्रशासन उस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अनीशा फिरदोस उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार से गुहार लगा रही है कि हमें न्याय मिले तथा पुलिस प्रशासन दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें जिससे हमें न्याय मिल सके तथा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जो भी कोर्ट का अंतिम फैसला होगा उसे हम स्वीकार करूंगी।
अनिल कुमार पटेल।