मेरा विवाह प्रेेमविहीन था: बिल गेट्स

Share:

जयति भट्टाचार्य।
रिपोर्टों के अनुसार बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के तलाक की घोषणा से पहले बिल ने अपने गोल्फ खेलने वाले दोस्तों से कहा था कि उनका विवाह प्रेमविहीन है। इस महीनेे के प्रारंभ में गेट्स दम्पति ने करीब तीन दशक का विवाहित जीवन गुजारने के बाद अलग होने की घोषणा की। इस परोपकारी दंपति ने सोशल मीडिया पर कहा कि जीवन के अगले पड़ाव में हम पति पत्नी की तरह आगेे नहीं बढ़ सकते।

न्यू याॅर्क पोस्ट के अनुसार कुछ समय पहले बिल ने अपने दोस्तों से कहा था कि विवाह का अंत हो चुका है। अखबार के सूत्रों के अनुसार गोल्फ कोर्स पर बिल ने अपने नजदीकी दोस्तों से बात नहीं की थी।
बिल के अनुसार इस प्रेमविहीन जीवन में कुछ समय सेे दोेनों अलग रह रहेे हैैं। बिल के अनुसार पिछले 27 सालोें में हमने तीन असाधारण बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया और एक फाउंडेशन बनाया जो दुनिया के सभी लोेगों के स्वस्थ औैर लाभकारी जीवन केे लिए कार्य करे। हम इस लक्ष्य पर विश्वास करते हैैं और फाउंडेशन में एक साथ काम करते रहेंगे, परंतु दोनों फाउंडेशन को मिलकर चलाते रहेंगे जोे विश्व में नीजी दान की सबसे बडी संस्था है। दोेनों की मुलाकात 1980 के दशक में हुई जब मिलेंडा माइक्र्र्रोेसाॅफ्ट में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती थीं।


Share: