इविवि: प्रवेश परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम घोषित
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक कॉलेजों में यूजी, पीजी, विधि और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा 03 से 14 अगस्त के मध्य करायी जाएंगी। इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 03 अगस्त व 04 अगस्त को करायी जाएगी। आईपीएस की प्रवेश परीक्षा 06 एवं 07 अगस्त को होंगी। पीजी की विषयवार प्रवेश परीक्षाएं 10 से 14 अगस्त तक करायी जाएंगी। शोध में दाखिले के लिए क्रेट की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की यह तिथियां संभावित हैं। तिथियां इसलिए घोषित की जा रही हैं ताकि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकें।
पाठ्यक्रम | प्रवेश परीक्षा की तिथि |
पांच वर्षीय बीएएलएलबी | 05 अगस्त |
एलएलबी व एलएलएम | 08 अगस्त |
बीए, एमएड, एमबीए | 11 से 14 अगस्त |
एमबीए व एमपीएड | 11 एवं 14 अगस्त |