पुरी में अवैध देशी शराब के साथ पकडी गयी महिलाए
समीर रंजन।
पुरी। दिनांक 24 मार्च को रेड के दौरान एकसाईस के एस. आई. लक्ष्मी धर प्रधान ने अवैध देशी शराब के साथ महिलाओ को पकडा । इन महिलाओ के पास भारी मात्रा मे अवैध देशी शराब प्राप्त हुआ। रेड के दौरान चार महिलाओ को हिरासत में लिया गया है। यह सभी महिलाओ कुम्भरपाडा के समुद्रीय तट से पकडी गयी है ।
पकडी गयी महिलाओ के नाम है कुनतला बहोई जो की 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ मितिआनी से पकडी गयी है, बीनु बेवा राजबहादुर लेन से 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पकडी गयी है, अंक पुनाबाती और अंक दुर्गा पकडी गयी है, चक्रतीर्थ नुआशाही से 30 और 25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ । सूत्रो के अनुसार शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया गया है ।