जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बांटे मास्क व फल
कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने जरूरतमंदों को मास्क एवं फल बांटा।उन्होंने विकासखंड सरसवा के तराई क्षेत्र भगवतपुर, कटरी, देवरी, डेढ़ावल, रायपुर, घासीपुर, सेंगरहा चांदेराई आदि गांवो में पहुंच कर सामुदायिक भवन एवं प्राथमिक विद्यालयों में रह रहे लोगों को फल एवं मास्क वितरित किया। तथा लोगों को जागरूक भी किया और कहा कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोग लाक डाउन के पालन करे तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का अनुरोध किया और बताया कि इस बीमारी का इलाज सिर्फ बचाव है। इस मौके अशोक चौधरी घनश्याम सिंह विकास सिंह हिमांशु जायसवाल फूल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।