उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों से की वार्ता

Share:

प्रवासी मजदूरों का रखा जाय पूरा ख्याल-डिप्टी सीएम
’ आर्थिक पैकेज समय से उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर करें तैयारी’।
’जरूरतमंदों को मिले काम और काम के बदले मिले  वाजिब दाम’-केशव प्रसाद मौर्य
15 मई, 2020 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनप्रतिनिधियों व चिकित्सा क्षेत्र के लोगो से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वार्ता करते हुए कोरोना वायरस के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।उन्होंने जनप्रतिनिधियो से कोविड-19के संकट में दिए जा रहे उनके योगदान के बाबत जानकारी हासिल की तथा कहा कि सभी लोग कोराना वायरस संक्रमण के नियंत्रण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन समन्वय बनाकर काम करें ।
उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज के विभिन्न जनप्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत फीडबैक लिया। उन्होंने सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी सहित अन्य लोगों से भी जिले की स्थितियों के बारे में जानकारी हासिल की। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो प्रवासी लोग आ रहे हैं, उनकी सही ढंग से ट्रैकिंग होनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग  प्रयागराज से होकर अन्य जिलों को जा रहे हैं ,उनका सही मार्गदर्शन करें, सांत्वना दें और यथासंभव उनकी मदद करें ।श्री केशव  प्रसाद  मौर्य ने कहा कि दैवीय आपदा से जिन किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाई है ,उन्हें क्षतिपूर्ति दिलाने में मदद करें ।कहा कि पेयजल की समस्या नहीं  होनी चाहिए व राशन सामग्री वितरण मे कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि गांवों में जो निगरानी समिति बनी है, उसके लोग एक्टिव रहें ।

मनोज करवरिया मो0 6387244837


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *