हत्या का प्रयास के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त लाइसेंसी बन्दूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार (थाना लीलापुर)
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
न्यूज़ प्रतापगढ़ । जनपद के थाना लीलापुर के उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र /तलाश वांछित,वारण्टी/ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 17/22 धारा 307,504,506 भादवि से संबंधित मोटर साइकिल पर सवार दो अभियुक्तों 1- सोनू श्रीवास्तव पुत्र संतलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम पूरे खुशई मोहनगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ व 2- सत्यम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी मझिलाह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद SBBL लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर डोमीपुर के देवघाट मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 18/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 19/22 धारा 30 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मौके से बरामदशुदा मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर गाडी नं0 – यूपी 72 बीए 4053 को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर सोनू श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बरामद हुए 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर सत्यम सिंह की है, मुझे रखने को दिया है तथा सत्यम सिंह उपरोक्त द्वारा बरामद हुए बन्दूक व खोखा कारतूस के संबंध में बताया गया कि यह मेरे दादा जी (रामखेलावन) का लाइसेंसी बन्दूक है जिसको मैं डी.के. ढाबा अजगरा रानीगंज में विवाद हो जाने के कारण अपने दोस्त सोनू श्रीवास्तव के साथ अपने दादा की बन्दूक लेकर डराने धमकाने के लिए गुस्से में लाया व फायर किया था । मैं अक्सर डराने व धमकाने के लिए अपने दादा की लाइसेंसी बन्दूक लेकर चला जाता हूँ और फायर भी कर देता हूँ । तत्पश्चात शस्त्रधारक रामखेलावन को तलाश किया गया तो वह अपने घर पर मौजूद मिले व पूछने पर बताये कि मेरा नाती सत्यम सिंह दिनांक 16.08.2022 से मेरी बन्दूक लेकर कहीं गया हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- सोनू श्रीवास्तव पुत्र संतलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम पूरे खुशई मोहनगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2- सत्यम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी मझिलाह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी- 01 अदद SBBL बन्दूक, 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस ।
पंजीकृत अभियोगों का विवरण –
1- मु0अ0सं0 18/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट बनाम 1- सत्यम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी मझिलाह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, 2- सोनू श्रीवास्तव पुत्र संतलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम पूरे खुशई मोहनगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0 19/22 धारा 30 आर्म्स एक्ट बनाम रामखेलावन पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह निवासी मझिलाह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़(शस्त्र धारक) ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ ।