शीतला सप्तमी का पांच दिवसीय मेला की प्रशासनिक तैयारी बैठक आयोजित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

न्यूज़ प्रतापगढ़ । कुण्डा मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव ने बैठक में प्रस्तुत की कार्य योजना
एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
19 से 23 जून के बीच लगेगा पांच दिवसीय मेला
कुंडा-प्रतापगढ़। सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम मानिकपुर मे आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी से नवमी 19 से 23 जून तक लगने वाला शीतला सप्तमी मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी बैठक उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें तहसील स्तरीय मेला से संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। सर्वप्रथम मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव ने मेला में कराए जाने वाले कार्यो की कार्य योजना प्रस्तुत की। कार्य योजना पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयावधि में पूर्ण कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। मानिकपुर नगर क्षेत्र की सड़क जो गढ़ी मानिकपुर रेलवे स्टेशन से ज्वाला देवी मंदिर होते हुए अलीगंज चौराहा से तथा मिरगडवा चौराहा से इनायत गंज होते हुए शाहाबाद उत्तरी स्नान घाट तथा पक्का घाट जाने वाले मार्ग की गड्ढा बंदी के अलावा रहमत अली का पुरवा से अमेठी घाट जाने वाले रोड पर लगभग डेढ़ सौ मीटर कच्चा मार्ग को दुरुस्त कराए जाने तथा गंगा जी की धारा में बैरीटिंग का निर्देशित किया है। विद्युत विभाग को निर्देशित किया है कि मेला क्षेत्र के ढीले तार को दुरुस्त कराते हुए मेला अवध में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मुहैया कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग ज्वाला देवी मंदिर पर 8-8 घंटे के शिफ्टवार स्वास्थ्य शिविर लगाए नगर पंचायत मेेे क्षेत्र के साफ-सफाई व मच्छर रोधी फागिंग कराने तथा चिन्हित सात स्थानों पर पेयजल हेतु टैंकर लगाने के निर्देश दिए हैं फायर ब्रिगेड आपूर्ति विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मेला क्षेत्र में आग से बचने वाले उपाय की दुकानदारों को जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अपनी गाड़ी मेला क्षेत्र में रखेंगे। मेला क्षेत्र की साफ सफाई हेतु 30 सफाई कर्मी लगाने मिरगडवा चौराहे के पास जल निकासी की नाली को ठीक कराए जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी कालाकाकर को दिया है। इसी प्रकार मेला से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी दी गई, जिम्मेदारियों को मेला प्रारंभ होने के पूर्व संपूर्ण कार्य कराए जाने को कहा है। मेला 19 जून से प्रारंभ होकर 23 जून तक चलेगा। अंत में मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव ने बैठक में आए हुए अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा मेला में सहयोगात्मक अपेक्षा की अपील करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर पंचायत कुंडा अधिशासी अधिकारी अजय सिंह पीडब्ल्यूडी से अवर अभियंता बृजेश कुमार श्रीवास्तव नगर पंचायत मानिकपुर से राकेश सोनकर अग्निशमन दल प्रभारी श्रीधर मिश्रा समेत अन्य विभागों के अधिकारी व प्रभारी मौजूद रहे।
फोटो-कुंडा तहसील सभागार में मेला तैयारी की प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी व सचिव डॉ विजय यादव।


Share: