दुकानदार,राहगीरों के साथ गाली गलौज करने एंव पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने के आरोप में 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना महेशगंज)
डॉ अजय ओझा।
कल दिनांक 12.08.2022 को जनपद के थाना महेशगंज के हे0का0 अखन्डानन्द दूबे मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान को थाना क्षेत्र के हीरागंज चौराहे के पास एक व्यक्ति नीरज मिश्रा पुत्र रमा मिश्रा निवासी ऐंधा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा ठेले दुकानदारों व राहगीरों के साथ गाली-गलौज करना तथा यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण समझाने-बुझाने पर पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करना व जान से मारने की धमकी देना आदि कतिपय आरोपों में गिरफ्तार किया गया, तथा इस संबंध में थाना महेशगंज में मु0अ0सं0 208/202 धारा 353,332,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
नीरज मिश्रा पुत्र रमा मिश्रा निवासी ऐंधा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- हे0का0 अखन्डानन्द दूबे मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।