दुकानदार,राहगीरों के साथ गाली गलौज करने एंव पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने के आरोप में 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना महेशगंज)

Share:

डॉ अजय ओझा।

कल दिनांक 12.08.2022 को जनपद के थाना महेशगंज के हे0का0 अखन्डानन्द दूबे मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान को थाना क्षेत्र के हीरागंज चौराहे के पास एक व्यक्ति नीरज मिश्रा पुत्र रमा मिश्रा निवासी ऐंधा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा ठेले दुकानदारों व राहगीरों के साथ गाली-गलौज करना तथा यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण समझाने-बुझाने पर पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करना व जान से मारने की धमकी देना आदि कतिपय आरोपों में गिरफ्तार किया गया, तथा इस संबंध में थाना महेशगंज में मु0अ0सं0 208/202 धारा 353,332,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

नीरज मिश्रा पुत्र रमा मिश्रा निवासी ऐंधा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- हे0का0 अखन्डानन्द दूबे मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।


Share: