सवा अरब भारतीयों को भिखारी कहने वाले दानिश क्या हैं?
अरविंद कुमार चौधरी
आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान अक्सर सपा नेता आजम खान से अपनी दुश्मनी को लेकर उनके खिलाफ लिखते रहते हैं ।
नित नये नये मुद्दों पर आरटीआई डालते रहे हैं अब जब आजम खान सपरिवार जेल गए तो दानिश खान ने सोशल मिडिया पर अपनी बहुत सी प्रतिक्रियाएं जाहिर की कभी आजम खान के करीबी रहें पुलिसकर्मी आले हसन को गाली दी तो कभी आजम खान के जेल जाने को अपनी बद्दुआओं का असर बताया खैर यह सब तो ठीक हैं इंसान अपनी निजी रंजिश के चलते कई कुछ भी बोल देता हैं मगर इस दौरान दानिश खान का शायद मानसिक संतुलन ही बिगाड़ गया हैं क्योकि अब वह यह भूल चुके हैं की वह बुद्धिजीवी वर्ग की कड़ी में शामिल हैं और दानिश खान ने अब सोशल मिडिया के जरिए अपनी एक पोस्ट के माध्यम से एक सौ पैंतीस करोड़ भारतीयों को भिखारी कहा और इतना ही नहीं यहाँ भी कहा की भारतीयों अब कटोरा हाथ में लेकर कहो “हर हर मोदी घर घर मोदी” वहीं से तुम पर कृपा बरसेगी।
क्या दानिश खान का मानसिक संतुलन वास्तव में बिगड़ गया हैं या दानिश खान को धर्म विशेष की राजनीति का नशा चढ़ने लगा हैं और अगर ऐसा नहीं है तो यह तो पूरे एक सौ बीस करोड़ भारतीयों को ही भिखारी क्यों बोल रहें हैं च्छा आखिर कहना क्या चाहता है सिर फिरा दानिश खान ? मैंने खुद दानिश खान की इस पोस्ट को देखें कर उसने फोन पर बात की तो वह बोले की मैं बिना तथ्य कुछ भी नहीं लिखता हूँ ।
जब मैंने दानिश से उनकी इस पोस्ट के तथ्यों की बात कहीं तो वह नाराज नुकुर करने लगे ।
हमें समझ नहीं आ रहा की दानिश खान भारत के नागरिक हैैं या नहीं।