किसानों की सभी तरह की समस्यायों के समाधान हेतु शासन स्तर पर जनपदीय नोडल अफसर की नियुक्ति हो…अजय सोनी

Share:

मनोज करवरिया

कोशामबी। समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश शासन से किसानों की सभी तरह की समस्यायों के समुचित एवं समयबद्ध समाधान हेतु जनपद स्तर पर शासन के दूत की तरह नोडल अफसर नियुक्त करने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जाहिर कर शासन से यह मांग की है कि नोडल अफसर की निगरानी में प्रत्येक कृषि संबंधी विभाग अपनी कार्यवाही करे और उनके विभागीय कार्यों की मासिक समीक्षा नोडल अफसर द्वारा की जाए जिसकी मासिक रिपोर्ट शासन को प्रेषित हो।

समर्थ किसान पार्टी अध्यक्ष श्री अजय सोनी

साथ ही जनपद स्तर पर मासिक किसान दिवस का आयोजन नोडल अफसर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाए। मासिक किसान दिवस के अवसर पर किसानों से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों एवं किसान नेताओं, किसान प्रतिनिधियों, किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया जाए, जिससे किसानों को अपनी समस्या रखने का एक मंच मिल सके और किसानों का किसी भी तरह के सरकारी कार्य में शोषण न हो सके।

इस संबंध में पार्टी के तत्वावधान में जल्द ही एक मांगपत्र शासन को भेजे जाने की बात अजय सोनी ने कही है।


Share: