युवक ने अपनी पत्नी व ससुरालीजनों से तंग आकर फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,

Share:

मृतक युवक के पिता ने बहू व उसके परिजनों के विरुद्ध सुमेरपुर थाना पुलिस को सौंपी तहरीर,

सुमेरपुर हमीरपुर- कस्बे की सब्जी मंडी के पास एक युवक ने शनिवार की रात को 9 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला था जिसमे उसने मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी व उसके परिजनो को ठहराया है।
सुमेरपुर कस्बे के सब्जी मंडी निवासी सुभाषचंद्र गुप्ता ने सुमेरपुर थाना पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया है कि उसके बेटे हिमाशुं गुप्ता की शादी बीते फरवरी माह में कानपुर देहात के शाहजहांपुर निवासिनी सुप्रिया उर्फ रोजी के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही उसकी पत्नी सुप्रिया व उसके परिजन उसके बेटे से अक्सर पैसों की मांग करते रहते थे।शादी के लगभग तीन चार माह बाद सुप्रिया ने अपने पिता को देने के लिए पांच लाख रुपए उसके बेटे से मांगे न दे पाने की स्थिति में सुप्रिया व उसके परिजन उसके बेटे हिमाशुं पर दबाव बनाने लगे और उसके बेटे को आय दिन परेशान करते रहे।इसके बाद बीते 15 अक्टूबर को सुप्रिया के परिजन अपने सात आठ साथियों के साथ उसके घर आए और उत्पाद करने लगे और उसके बेटे हिमाशुं के साथ मारपीट की और उसे अपमानित करते हुए जेल भिजवा देने की धमकी देकर अपनी बेटी सुप्रिया को लेकर चले गए।सुप्रिया अपने मायके जाते समय घर में रखे एक लाख सत्ताइस हजार रुपए व जेवर लेकर चली गई।इसी बात को लेकर उसके बेटे हिमाशुं ने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी।इस घटना को अंजाम देने से पहले उसके बेटे हिमाशुं ने एक सुसाइड नोट लिखकर छोडा है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी सुप्रिया व उसके परिजनों को ठहराया है।मृतक हिमाशुं के पिता ने सुमेरपुर थाना पुलिस से सुप्रिया व उसके पिता उमाशंकर, मां शशि देवी,चाचा बब्ली तथा भाई शालू,लालू पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

अनिल कुमार पटेल पत्रकार

Share: