बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन और प्रयागराज दुर्गा पूजा समिति ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत
जयति भटाचार्य।
प्रयागराज। कलकत्ता हाई कोर्ट ने जो आदेश जारी किए है उसका स्वागत जोरदार तरीके से बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन एवम् इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने किया।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाहरी श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के प्रवेश पर रोक लगाने के उद्देशय से बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन और इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति ने शहर के दुर्गा पूजा बारवारियों को अपने मोहल्ले के लोगों को ई पास जारी करने का सुझाव रखा था।
दुर्भाग्य का विषय है दो एक बारवारियों को छोड़कर अधिकांश दुर्गा पूजा बारवारियों ने ई पास के कॉन्सेप्ट पर कोई गंभीरता नहीं दिखया है। दुर्गा पूजा बारवारिया चाहे तो श्रद्धालुओं के भीड़ को टालने के लिए अस्टमी और नवमी के लिए अपने मोहल्ले के लोगो को ई पास जारी कर सकते है।