क्वारंटीन को तैयार नहीं मुम्बई, पुणे और बिहार से आए लोगग्राम प्रधान, एएनम समेत ग्रामीण भी परेशान

Share:

प्रतापगढ़। बाघराय के कमोली वीर भानपुर ग्राम सभा में पिछले चार पांच दिन से एक दर्जन से अधिक लोग बाहर जैसे बिहार पुणे मुम्बई दिल्ली आदि जगहों से लोग आए हैं। कोरोना 19 के प्रकोप के एतिहातन प्राथिमिक विद्यालय में क्वारन्टीन के लिए शासन द्वारा पंद्रह दिन तक रुकने की व्यवस्था की गई है। ताकि आये हुए लोगों की गहनता से जांच पड़ताल की जा सके और संक्रमण को रोक जा सके।प्राथमिक विद्यालय में ठहरने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था किया गया है लेकिन कुछ लोग तो गांव में तो आ गए है लेकिन क्वारन्टीन नही है इधर उधर घूम रहे है। ग्राम प्रधान और एनम द्वारा बार बार समझाने पर भी लोग क्वारन्टीन के लिए तैयार नही हो रहे है, गॉव वाले भी मान मनौवल के लिए जुटे है लेकिन मानने को तैयार ही नही है। अभी रास्ते मे भी लगभग दो दर्जन से अधिक लोग है जो आज कल में गांव में आ जायेंगे।बाहर से आये हुए लोगो को खुले में इस तरह से घूमने से लोग दहशत में है, लोग इतना डर रहे है कि किराना की दुकान पर सामान लेने नही जा रहे है। लोग यही चर्चा कर रहे है कि जो लोग रास्ते मे है वो लोग भी आ कर गांव में घूमने लगे तो गांव वालों का इधर उधर निकलना मुश्किल हो जायेगा। दिन भर लोग मोबाइल पर आपस मे एक दूसरे को फोन कर के यही पूछ रहे थे की अगर किसी को कुछ होगया तो क्या होगा। गांव वालों का इसी आशंकाओं में दिन बीत रहा है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *