शादी की दूसरी सालगिरह पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर की आज शादी की दूसरी सालगिरह है। इस मौके पर सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति आनंद आहूजा के साथ नजर आ रही है। यह तस्वीर सोनम और आनंद के शादी के पहले की है, जिसमें वह आनंद को किस करती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि सोनम और आनंद की साथ में यह पहली तस्वीर हैं।
सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।साथ ही सोनम के इस पोस्ट के बाद उनके प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी बधाई दे रही है। वहीं उनके पति आनंद आहूजा ने भी सोनम के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद ए आहूजा की मुलाकात साल 2014 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। फिर ये दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला लिया। इसके बाद दोनों ने परिवार की सहमति से 8 मई, 2018 को शादी कर ली। सोनम और आनंद की शादी काफी चर्चा में रही थी।सोनम और आनंद बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक है। दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अक्सर कई मौकों पर साथ भी नजर आते हैं। फिलहाल सोनम और आनंद देश में लगे लॉकडाउन के कारण दिल्ली स्थित अपने घर पर एक दूसरे के साथ समय बीता रहे हैं।