भूमि विवाद में फायरिंगआठ खून से लतपथ
प्रतापगढ़। भूमाफियाओं में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां। 8 लोग घायल, खून से लथपथ सभी को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती, एक युवक राम पांडेय के सीने में लगी गोली, प्रयागराज रेफर। भूमाफिया दो गुटों में पैसों के लेनदेन में हुए विवाद में दिनदहाड़े हुई जबरजस्त फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल। नगर कोतवाली के दहिलामऊ चांदमारी की घटना।