महिला शक्ति ही समाज निर्माण की योद्धा हैं….. अरशद अली
प्रयागराज, महिला दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अरशद अली ने समाज में उत्कृष्ट योगदान देने के लिये महिलाओं को मैडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया, सोमवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न छेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है अपने उद्बोधन में अरशद अली ने कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान रहा है, आज की महिला किसी भी छेत्र में पुरुषों से कम नहीं है लेकिन दुर्भाग्य है देश का जिसमें आज देश और प्रदेश में ऐसी सरकारें बैठी हैं जिनमें कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद जैसे बलात्कारियों को सरकारी संरक्षण मिलता रहता है वहीं उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार में बलात्कारियों को बचाने के लिये हिन्दू रीतिरिवाजों के विपरीत हाथरस की दलित पीड़िता का शव रात के अंधेरे में बिना किसी धार्मिक परम्पराओं के जला दिया जाता है । वहीं पार्टी के प्रदेश महांसचिव एवं प्रयागराज प्रभारी मो.असलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रतिभा पाटिल को देश का राष्ट्रपति, इन्दिरा गांधी को प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार को पद पर आसीन करके सम्मान दिया है, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता जावेद उर्फ़ी ने कहा के समाज के नवनिर्माण में पुरुषों से अधिक महिलाओं का योगदान होता है भारत में महिलाएं दुर्गा,महरानी लक्ष्मीबाई,अरुणा आसिफ़ अली,मदरटेरेसा,महादेवीवर्मा जैसी महिलाओं ने राष्ट्रनिर्माण महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एम.टी.क़ादरी, डॉ.कन्चन तोमर, संगीता शर्मा, अस्मा उर्फ़ी, सलेहा रिज़वी, फ़रहना ज़फ़र, परवेज़ ख़ान, नेहाल उद्दीन, नुरुल क़ुरैशी, तालिब अहमद, शहनवाज़ ख़ान, महफ़ूज़ अहमद आदि उपस्थित थे !!