अलाएन्स एअर ने बरेली के लिए पहली उड़ान भरी महिला क्रू के साथ

Share:

आज ८ मार्च २0२१ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। अलाएन्स एअर ने कुछ यूं मनाया महिला दिवस। उत्तर प्रदेश के बरेली हवाई अड्डे पर अपनी पहली उड़ान उतारी। पूरी महिला कू्र के साथ। नए बने बरेली हवाई अड्डे पर यह पहला मौका है जब किसी घरेलू व्यवसायिक उड़ान ने संचालन प्रारम्भ किया वह भी महिला दिवस के दिन सम्पूर्ण महिला क्रू के साथ। अब से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को अलाएन्स एअर दिल्ली से बरेली के मध्य उड़ान भरेगी। भारत की सबसे बड़ी घरेलू एअरलाइन इनडिगो २९ अप्रैल २॰२१ से बरेली हवाई अड्डे पर अपना संचालन प्रारंभ करेगी। अलाएन्स एअर की ए टी आर ७२ दिल्ली बरेली के मध्य उड़ान भरेगी।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडोन, आगरा एवं प्रयागराज के बाद बरेली आठवां हवाई अड्डा है जहां से विमानों का नियमित संचालन होता है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक चालू हवाई अड्डे हो गए हैं।
सिविल एविएशन सेक्रेटरी के अनुसार राज्य सरकार ने इस पर ८३ करोड़ खर्च किए। इसके अलावा ३५ एकड़ जमीन तथा ९ ‐ ८ करोड़ की बिजली मुफ्त में एअरपोर्ट अथाॅरिटी को दी। इस क्षेत्र में कुछ उद्योगपति हैं जो अपने व्यवसाय के लिए मुंबई, दिल्ली जैसे स्थानों पर उड़ान चाहते हैं। यह एक बहुत पुरानी मांग है जिसे यह सरकार पूरा कर रही है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *