खाद्यान्न की काला बाजारी करने के विरूद्ध मुखर हुय ग्रामीण।

Share:

उपायुक्त पलामू को सामूहिक आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग।

मामला हैदरनगर प्रखंड के मोकहर कला ग्राम की ।

बेनीमामधव सिंह

पलामू प्रमंडल के हैदरनगर प्रखंड के मोकहर कला गांव मे माह अगस्त एवम सितंबर का राशन की खाद्यान्न की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए यहां के ग्रामीणो ने उपायुक्त पलामू को सामूहिक आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। ग्रामिणो के सामूहिक आवेदन मे कुल 48 लाभुको के अंगूठे का निसान तथा हस्ताक्षर है। आवेदन मे कहा गया हैकि अगस्त एवम सितंबर 22 का खाद्यान्न उन्हे आज तक प्राप्त नही हुआ है। जबकि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करने पर वहा के गोदाम प्रबंधक ने ग्रामीणो को जानकारी दी है कि दोनो माह का राशन तत्कालीन माह मेही आपूर्ति करदी गइ है ।इस जानकारी के पश्चात ग्रामीण आन्दोलित हैं तथा यहा के स्वयं सहायता समूह के अनुज्ञप्ति धारक 69/11के विरूद्ध जांच कराकर दोनो माह का खाद्यान्न ग्रामीणो को आपूर्तिकराने की मांगकी है। साथ ही आरोप सही पाये जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


Share: