प्रयागराज: मुुंडेरा मंडी में थोक व फटकर दुकानों को अलग किया जाएगा

Share:

प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में कल पुलिस के निरीक्षण में सब्जियों की अच्छी बिक्री हई। आज वहां की हालत बहुत खराब थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थोक और फुटकर दुकानों को अलग किया जाएगा। सोेमवार रात को एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौैजिया ने फोन पर मंडी व्यापार मंडल केे पदाधिकारियों से इस व्यवस्था के विषय में बात की थी। एसीएम द्वितीय से बात करने के बाद पुलिस के सहयोग से किसानों का सारा माल बिक गया था। इससे पहले रविवार कोे पुलिस ने कई किसान औेर आढ़तियों का चालान काटा था।

मुुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडी के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा के अनुसार पुुलिस किसी तरह की कार्रवाई न करने से अब किसान अपना माल बेच पा रहे हैं, इससे किसान खुश हैं। जिस तरह फल और सब्जी मंडी को दूर दूूर किया गया है वैसे ही थोक औैर फुटकर दुकनों को अलग करने की व्यवस्था की जा रही है।


Share: