प्रयागराज : टीका लगा नहीं सर्टिफिकेट मिल गया

Share:

प्रयागराज मेें टीकाकरण जोर शोर से चल रहा है। पहलेे बहुत सेे लोेग टीकाकरण के विरोध मेें थे। अब उनमें से कुछ लोग टीका लगवाने केे लिए मान गए हैं, कुछ लगवा चुके हैं। हां कुछ लोग अभी भी विरोध कर रहे हैैं और शायद न मानें। इन सबके बीच से हैरान करने वाली एक खबर आ रही है।
शहर में कई लोग ऐेसे हैं जिन्हें अभी तक टीका लगा नहीं लेेकिन टीका लगने का प्रमाणपत्र मिल गया। ऐसा उन लोेगों ने पैसा देकर नहीं करवाया, अचानक ही उन्हेें टीका लगने का प्रमाणपत्र मिल गया।
सोमवार को कई लोगों ने जिला प्र्रतिरक्षाकरण अधिकारी डा तीरथ लाल से शिकायत की। उन्होेंने कहा कि वह इस मामले मेें कुछ नहीं कर सकते। यह शिकायतेें उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई हैैं। संभवतः यह पोर्टल की गड़बड़ी से हुआ है और ऐसा क्यों हुआ इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ऐेसे लोग दूसरी आईडी से बुकिंग करवाकर टीका लगवा लेें।


Share: