प्रयागराज भी कोरोना के लिए रेड अलर्ट में रखा गया है

Share:

हर्षित श्रीवास्तव ।

प्रयागराज: भारत में चीन और अन्य विदेशी देशो से आये कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। जहां एक तरफ भारत में संक्रमित लोगो की कुल संख्या १२२ के करीब पहुंच गई है, वहीं प्रयागराज शहर भी इसकी चपेट में संभावना पर सरकार पुरे तरीके से सतरक है।

सूत्रों के अनुसार कोरोंना प्रभावित देशों से हाल ही में प्रयागराज आए ३८ नए यात्रियों की सूची डबल्यू. एच.ओ. यहां के सी.एम.ओ. को भेजी है, और साथ ही यह निर्देश दिया है कि सभी की जांच कर, रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाए। सूची के आते ही स्वास्थ विभाग ने रैपिड रेस्पॉन्स की पांच टीमों का गठन किया और उन्हें जांच एवंग निरक्षण के लिए भेज दिया गया।खबर है कि टीम अभी सभी की खोज नहीं कर पाई है।

साथ ही डबल्यू.एच.ओ. ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सूची में अंकित पते पर यात्रियों की जांच कर लक्षण देखे जाए एवंग सभी को मास्क देकर बाहर ना निकलने का अनुरोध करें।

निर्देश है कि जिन लोगो में कोरोंना के एक भी लक्षण मौजूद हो उनके रक्त के नमूने जांच के लिए के.जी.एम.यू. लखनऊ भेजें जाएं और उन व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज एस.आर.एन.में स्थापित कोरोना आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज किया जाए।

सी.एम.ओ. मेजर डाक्टर जी. एस. वाजपेई के मुतबिक़ सूची में अंकित यात्रियों की जांच व परीक्षण के लिए नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद को निर्देश दे दिया गया है।सूची में यात्रियों के मोबाइल नंबर ना होने से उन्हें ढूंढने में मुश्किल हो रही है ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *