बंगाल सरकार ने किया है तीन लाख जलाशयों का निर्माण : मुख्यमंत्री
कोलकाता, 22 मार्च (हि.स.)। विश्व जल दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना “जल धरो, जल भरो” के तहत पिछले 9 सालों में पश्चिम बंगाल में तीन लाख जलाशयों का निर्माण किया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि आज विश्व जल दिवस है। हमारी सरकार ने 12 जुलाई को जल संरक्षण दिवस के तौर पर घोषित किया है ताकि लोगों के बीच जल के संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके। 2011 में हमारी सरकार ने “जल धरो, जल भरो” परियोजना की शुरुआत की थी। इसके तहत अभी तक पूरे राज्य में तीन लाख जलाशयों की खुदाई की गई है। ताकि अधिक से अधिक जल का संरक्षण किया जा सके।” उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार की यह परियोजना मूल रूप से वर्षा जल संचयन के लिए है। मनरेगा और 100 दिनों के रोजगार योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को जलाशयों की खुदाई, उनकी मरम्मत और बेहतर रखरखाव के काम में लगाया जाता है। विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। विश्व के हर नागरिक को पानी की महत्ता से अवगत कराने के लिए ही संयुक्त राष्ट्र ने “विश्व जल दिवस” मनाने की शुरुआत की थी।