बेलियाघाटा आईडी में कोरोना के संदिग्ध संक्रमण के 20 लोग भर्ती, चौथे संक्रमित की हालत गंभीर
कोलकाता, 22 मार्च (हि.स.)। वायरल बीमारियों के इलाज में सक्षम कोलकाता के एकमात्र सरकारी अस्पताल बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में अभी भी कोरोना के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित 20 लोग भर्ती हैं। इसके अलावा अस्पताल के स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में तीन ऐसे लोग भी भर्ती हैं जिन्हें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 18 और 22 साल के वे दोनों युवा हैं जो लंदन से लौटे थे और 23 साल की लड़की भी भर्ती है जो स्कॉटलैंड से हाल ही में वापस लौटी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि रोगियों के लिए दो तरह के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। एक जनरल आइसोलेशन वार्ड है जहां संक्रमण के लक्षणों से पीड़ित लोगों को प्रारंभिक तौर पर रखा जाता है और स्पेशल वार्ड में सिर्फ उन लोगों को रखा जा रहा है जिनमें संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जो 20 लोग जनरल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं उनके खून के नमूने को जांच के लिए भेजा जा रहा है। इनमें से कुछ वे लोग भी हैं जो पहले से संक्रमित लोगों के परिजन हैं। इधर राज्य में जिस 57 साल के चौथे शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सॉल्टलेक के आमरी अस्पताल में उन्हें वेंटीलेशन पर रखा गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि इस व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य विदेश से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। माना जा रहा है कि वहीं से संक्रमण फैला है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। विदेश से लौटे इस व्यक्ति की भी तलाश तेज कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में महामारी कानून लागू है। कोई भी व्यक्ति विदेश से लौटने के बाद अगर खुद को होम क्वारेंटाइन नहीं करता है तो उसके खिलाफ ठोस कानूनी कदम उठाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा