उत्पीड़न विरोधी रैली का आयोजन। फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर तत्काल दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर किशनपुर मे विरोध मार्च।

Share:

संपूर्णमाया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू ( बेनी माधव सिंह)

पलामू जिला के पाटन थाना अंतर्गत किशनपुर मैं उत्पीड़न विरोधी रैली का आयोजन किया गया ।ज्ञातव्य हो कि खामही राजहरा के नाबालिग दलित बालिका के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक बलात्कार कांड को अंजाम दिया था, जो आज के सभ्य समाज में एक बहुत ही जघन्य एवं निंदनीय घटना माना जाता है ।इस मामले को पाटन थाना कांड संख्या 114/ 2022 अंकित किया गया है ।परंतु पीड़िता को अनुसूचित जाति के होने के बाद भी एसटीएसई उत्पीड़न की धारा नहीं लगाने के प्रति निराशा व्यक्त किया गया। रैली का नेतृत्व कर रहे झारखंड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि इस मामले मे तत्काल एससी एसटी धारा का समावेश किया जाए तथा मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सरेआम फांसी देने की व्यवस्था की जाए ताकि समाज में इस तरह के जघन्य घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार अपराधियों को सोचना पड़े। साथ ही पीड़ित परिवार को ₹1000000 की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए। कारण कि यह परिवार इस घटना से बिल्कुल टूट गया है जिसे दोबारा खड़ा करने की जरूरत है ।आज की रैली में शामिल लोगों में , लछमन राम रवि, राम किसुन राम ,पाटन प्रखंड अध्यक्ष रविदास महासभा मधुकातलालारवि ,सुषमा देवी, निर्मला कुमारी ,पूर्व जिला पार्षद लेस्लीगंज के अलावे कई लोग शामिल थे ।


Share: