शुभेंदु बनाम ममता : शुभेंदु ने ममता पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से की ममता का नामांकन रद्द करने मांग की

Share:

कोलकाता, 15 मार्च। पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में जितना प्रचार प्रसार तृणमूल बनाम भाजपा का किया गया है। पर अब मतदाता शुभेंदु अधिकारी बनाम ममता बनर्जी मनोरंजन का स्वाद भी पा रहे है। शुभेन्दु अधिकारी जो की नंदीग्राम विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार है, कहा है की तृणमूल उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन में चुनाव आयोग से जानकारियां छिपाया है। का आरोप लगाया है। शुभेन्दु ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत कर उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।

भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपने नामांकन में कई जानकारी नहीं दी हैं। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के दौरान छह आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है। शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ममता बनर्जी पर आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ पांच असम में और एक सीबीआई का एक मामला विचाराधीन है, लेकिन उन्होंने अपने हलफनामे में इसकी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश में कहा गया है कि यदि हलफनामे में कोई उम्मीदवार आपराधिक मामले को छिपाता है तो उसका नामांकन रद्द किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस आधार पर ममता बनर्जी का नामांकन रद्द किया जाए।


Share: