शादी में अनोखा गिफ्ट

Share:

जयति भट्टाचार्य ।
कोरोना की पहली लहर के गुजर जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। परंतु कोरोना की दूूसरी लहर और भी भयानक रूप धारण करके फिर से लौैट आई। प्राय: हर प्रदेश में लाॅकडाउन लगा है कहीं पूर्ण तोे कहीं आंशिक। कोरोना गाइडलाइन का पालन करतेे हुए शादियां भी हो रही हैं।
राजस्थान के बेहद साधारण परिवार की बेटी मोेनिका जांगड़ की शादी में कोेरोना के सभी दिशा निर्देषों का पालन किया गया था। श्री कल्पतरू संस्थान के ’द जयपुर गार्डनर’ अभियान का पिछले सात वर्षों से संचालन कर रही वाॅलंटियर मोनिका जांगड़ ने गाइडलाइन का पालन करने के लिए सारी व्यवस्थाएं करकेे रखी थीं, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का प्रबंधं।

बारात में दूल्हे सहित 11 लोग आए थे औैर 31 मेहमान शामिल हुए थे। सभी मेहमानों कोे तोहफा दिया गया। क्या आप सोच सकते हैं कि क्या तोहफा दिया गया। प्रत्येक मेहमान को गिलोेय और तुलसी का पौधा दिया गया। पर्यावरण का ख्याल रखते हुए पौधे प्लास्टिक की थैली की जगह अधिक से अधिक पूूजन में प्रयोग किये गए नारियल के खाली खोलोें में दिए गए।


Share: