मिशन शक्ति के तहत थाना फाफामऊ के महिला हेड कांस्टेबल ने किया पैदल गस्त प्राथमिक विद्यालय और इंटर कॉलेज में जाकर स्कूल के बच्चियों और महिलाओं को किया जागरूक
डीके यादव।
थाना फाफामऊ बाल निकेतन इंटर कॉलेज मैं और रेलवे स्टेशन व बाजार में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं महिलाओं को जागरूक किया और महिलाओं व बालिकाओं को निम्न हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया,, 1090 वूमन हेल्पलाइन,,, 181 महिला हेल्पलाइन,, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्ड लाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में बताया गया वह किस परिस्थिति में किस नंबर का प्रयोग करना है इसकी भी जानकारी दी गई और उचित समय पर कुछ इस नंबर इस्तेमाल करने को बताया गया,,,,,, थाना फाफामऊ प्रयागराज के हेड कांस्टेबल कुसुम सिंह ,कांस्टेबल पुष्पा शर्मा कांस्टेबल जागृति सिंह कांस्टेबल सरोजिनी यह सब महिला सिपाही ने मिलकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किए ।