भरसवां पावर हाउस संचालक की मनमानी के चलते ग्रामीणो मे रोष

Share:

मनोज करवरिया ।

मंझनपुर कौशांबी । भरसवां पावर हाउस संचालक की मनमानी के चलते ग्रामीणो मे रोष। ग्रामीणो को नही मिल रही रोस्टर के हिसाब से बिजली। उसको नही है योगी सरकारी का डर। महज चार से छह घंटे मिलती है विद्युत सप्लाई । ग्रामीणो के कधनानुसार प्राइवेट लाइन मैन के सहारे मेन लाइन मे छेड़छाड़ करा कर करता है धन वसूली। इतना ही नही कामर्शियल फीडर के अलग होने के बावजूद भी पैसा लेकर ग्रामीण फीडर से जुडवा देता है नलकूप तथा कारखाने के कनेक्शन ।चक थाॅभा गांव मे चल रहे कारखाने एवं नलकूप इस बात की देते है गवाही। जेई साहब की दुधारू गाय है उक्त पावर हाउस संचालक।


Share: