सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा

Share:

दिनेश शर्मा  “अधिकारी” ।
नई दिल्ली – जीवन के केवल 28 बसंत का दीदार करने वाले सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर कार में सवार बदमाशों ने साईड और सामने से कई राउंड फायर किए। हमला इतना भयंकर था कि सिद्धू अपनी सीट से हिल भी नहीं सके। सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए बदमाशों ने अनेक पिस्टलों के साथ । ए के 47  का भी प्रयोग  किया।

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा किया है। एंटी – गैंगस्टर फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करके हत्याकांड पर हुई अब तक की कार्यवाही की बड़ी जानकारी दी है।

प्रमोद बान के अनुसार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने पूछताछ में कबूला कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या अचानक नहीं की गई बल्कि इसकी प्लानिंग एक साल से हो रही थी। इसका खाका एक साल से तैयार किया जा रहा था। हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने ली जिसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से पंजाब लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है। लारेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद गोल्डी बराड़ ही पूरा गैंग चला रहा है जिसने मूसेवाला हत्याकांड के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया था कि उसने ही सिद्धू को मरवा दिया है।

प्रमोद बान ने जानकारी देते हुए बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में एक ताजी गिरफ्तारी और की गई है। पंजाब पुलिस ने हरियाणा के सिरसा निवासी बलदेव उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया है जो सिद्धू की रेकी करने में ’केकड़ा’ के साथ शामिल था। उसका काम रेकी करना, शूटरों के सीधे संपर्क में रहने वाले षडयंत्रकारियों को सूचना देना था। पिछले कई मामलों में उसका नाम है। इस तरह से अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Share: