आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस अफसर गिरफ्तार

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी” ।
नई दिल्ली – देहरादून में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राम विलास यादव को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर दिया गया। राम विलास यादव उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात थे। उन्हें निलंबित करने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस डायरेक्टर अमित सिन्हा के अनुसार राम विलास दोपहर 12.45 मिनट पर विजिलेंस ऑफिस पहुंचे थे, जहां पर पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उत्तराखंड सरकार के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि यादव के विरूद्ध यहां सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच में उनके अपेक्षित सहयोग न करने तथा अखिल भारतीय सेवाओं की आचरण नियमावली के संगत प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनिक कार्यवाई प्रस्तावित है। आदेश के अनुसार इतने गंभीर आरोप यदि सही सिद्ध होते हैं तो यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है। फिलहाल आईएएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाई प्रारंभ करने की राज्यपाल से स्वीकृति मिल गई है। निलंबन की अवधि में यादव प्रदेश के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के सचिव के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। इसके पहले यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव थे। लखनऊ के ही एक व्यक्ति ने उन पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया जिसके कारण उन पर कार्यवाई हो रही है।


Share: