प्रतापगढ़ न्यूज : अचानक नीम का पेड गिरने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

प्रतापगढ़ । सोमवार की शाम को कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार ग्रामीण बैंक के समीप पुराना नीम का पेड़ अचानक गिरने से यमहा एफजेड सवार दो युवक दब गए। दोनों की हालत गंभीर है । इन दोनो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

रखहा बाजार निवासी सलमान 22 वर्ष पुत्र शौकत, इश्तियाक 24 पुत्र मुस्लिम दोनों युवक घर से ही बाजार की तरफ जा रहे थे, जैसे ग्रामीण बैंक के पास पहुंचे अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग दौड़े और पेड़ के नीचे दबे दोनों युवकों को आनन-फानन में बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया।

जहां हालत गंभीर होने पर दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।नीम का पेड़ हटाने के लिए स्थानीय लोग और पुलिस जुट गयी।

1 किलोमीटर तक दोनों तरफ जाम लगने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया।बाजार में काफी समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

हल्की बारिश के दौरान जर्जर हो चुके पुराने नीम के पेड़ को काटने के लिए व्यापारियों ने वन विभाग को कई बार सूचना दी थी।

लेकिन वन विभाग द्वारा नीम का पेड़ हटाया नहीं गया इस मामले को लेकर व्यापारियों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। सड़क पर गिरे नीम के पेड़ को हटाने के लिए आसपास के लोगों के द्वारा कटाई की जा रही है।


Share: