प्रतापगढ़ न्यूज़ : अव्वल आने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित
अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़।
सगरा सुंदरपुर । लक्ष्मणपुर विकासखंड के अंतर्गत आंचल पब्लिक स्कूल हंडौर में सावन माह के दृष्टिगत हरियाली को संरक्षित करने के उद्देश्य से मेहंदी लगाने की प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई जिसमे विद्यालय के दर्जनों बच्चे ने प्रतिभाग किया । सबसे सुंदर मेहंदी के साथ अव्वल आने वाली छात्राओं में ज्योति प्रथम ,खुशी द्वितीय ,फाल्गुनी तृतीय व सांत्वना पुरस्कार रुचि सरोज को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागी छात्राओं मे प्रिया , काजल, मीनाक्षी, वंदना ,रागिनी ,आंचल, अलीना, सोनाली ,अंजलि को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे हुनरमंद को निखारने वाली प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिताएं होना आवश्यक जिससे बच्चों में कॉन्फिडेंस की भी बढ़ोतरी होती है । इस संचालन विद्यालय के प्रबंधक अनूप त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका ज्योति दुबे ,आंचल त्रिपाठी ,आस्था त्रिपाठी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।