अचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस का सत प्रतिशत पालन कराने को लेकर हुई बैठक

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

न्यूज़ अमेठी । प्राइमरी स्कूल धौरहरा अमेठी मैं C O और S D M द्धारा की गई जागरूकता अभियान की बैठक।

S D M द्धारा कहा गया कि आप सभी बिल्कुल अपने अपने ग्राम सभा में यह अवश्य जानकरी दे दे कि प्रशासन हर एक जनता के साथ है वह बिना डर और भय के मतदान करे।मतदान शत प्रतिशत करे। मतदान केंद्र पर आप सभी मास्क जरूर पहन कर जाये, किउकी हम सभी को अभी कोरोना से बच कर रहना है ,विगत वर्षों से आप सभी जानते है कि यह वायरस तबाही मचा कर रख दिया है इससे भी आप सभी को बचना है ।

जो भी गांव या बाजार मैं मादक पदार्थ बिकता हो तो उसकी जानकारी प्रशासन को और दे आपकी जानकरी गुप्त रखी जायेगी।
आप सभी को कोई भी व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों मैं दिखे तो पुलिस को तुरन्त सूचित करें।आप सभी के जागरूक रहने है हम सभी को मदद मिलेगी। जिन भी व्यक्ति के पर असलहे हो वह अपने असलहे को ले जाकर जमा करें । इस बैठक मैं S D M संजीव मौर्य ,C O अर्पित कपूर ,S H O अमर सिंह ,S I राकेश कुमार शर्मा ,सिपाही सुरेंद्र यादव ,प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह , राजेश कुमार सिंह उर्फ( राजू) ,ग्राम सभा के सम्मानित जनता जनार्दन उपस्थित रहे।


Share: