बाबा साहब के संघर्षों और संत रविदास की आध्यात्मिकता समाज के उत्थान में बड़ी भूमिका है। —सांसद विष्णु दयाल राम

Share:

सम्पूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू (बेनीमामधवसिंह)।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास दो ऐसे महामानव हुए जिनके संघर्षों एवं आध्यात्मिक उत्थान के कारण समाज अपमान के गरक से समान के शिखर तक पहुंचा है ।उक्त विचार पलामू के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम ने किशनपुर के नजदीक कररकला गांव में संत रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। श्री राम इस समारोह में शामिल होने के लिए सीधे संसदीय कार्यक्रम से शामिल होने सीधा समारोह स्थल पर पहुंचे थे ।श्रीराम ने आयोजन स्थल पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संत शिरोमणि को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने कहा कि बाबा साहब तथा संत रविदास समाज के लोगों को संघर्ष करने शिक्षित बनने का मूल मंत्र दिया जिससे समाज की उत्तरोत्तर तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। किशनपुर ग्राम के नजदीक करर कला गांव में संत रविदास जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत संत रविदास के सम्मान में सम्मेलन आयोजित थी ,जिसमें बड़े पैमाने पर सभी वर्गों के लोग शामिल थे। कार्यक्रम स्थल पर सांसद प्रतिनिधि अखिलेश पांडेय,ईश्वरी पांडेय लक्ष्मण राम रवि राम किशन राम रवि संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के कुमार विनोद मुक्तेश्वर पांडे शक्ति शंकर गुप्ता प्रखंड प्रमुख शोभा देवी तथा किशनपुर की मुखिया श्रीमती सुमन गुप्ता के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने ग्राम गगतुआ से सरैया तक 8900000 रुपए की लागत से सड़क मरम्मत कार्यक्रम का शिलान्यास किया इसी क्रम में सांसद ने लोईगा से आरेदाना तक 5 किलोमीटर पथ का निर्माण का शिलान्यास किया।यह सड़क प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से एक करोड़ 3500000 रुपए की लागत से निर्मित होगी । इस अवसर पर सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगी सड़क निर्माण का कार्य प्राक्कलन की विशिष्टयो के अनुसार होना चाहिए जिससे जनता की चीर परतिछित उमीद जमीन पर उतारी जासके। आयोजित समारोह में सांसद पलामू ने कहा कि चाहे केंद्रीय सहायता योजना हो,डीएमएफटी योजना हो सीएसआर आई एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना का क्रियान्वयन हो इसमें केवल सांसद की अनुशंसा पर काम जमीन पर उतरता है ।श्री राम ने कहा कि गया से पलामू रेल मार्ग एवं हजारीबाग से इमामगंज डुमरिया होते हुए रेल मार्ग का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है इसके लिए भारत सरकार ने 20000 करोड़ की राशि अनुमोदित की है ।यह ऐतिहासिक कार्य पलामू जिले को विकास के रास्ते पर लाने तथा राष्ट्रीय पहचान कायम करने में अहम भूमिका निभाएगी ।बरवाडीह चिरमिरी रेल लाइन भी सरकार के संज्ञान में है । जिस पर राशि सुनिश्चित की गई है। यह तीनों रेल मार्ग जनता की चिर प्रतीक्षित योजनाओं में थी ।जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने धरातल पर उतारने का काम किया है। इससे पलामू के प्रति उनकी प्रतिबद्धता झलकती है ।आने वाले दिनों में पलामू तथा गढ़वा को सबसे पिछड़ा जिला होने का दाग भी धूलेगा तथा विकास की नई इबारत लिखी जाएंगी। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पाटन प्रमुख शोभा देवी मुखिया मनोज यादव ,पूर्व मुखिया लक्ष्मण राम रवि, रामकिशुन राम रवि कुमार विनोद ,अखिलेश पांडे ,ईश्वरी पांडे के अलावे कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में गणमान्य लोगोके शामिल होने के लिए सांसद प्रतिनिधि अखिलेश पांडे ने उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share: