उपायुक्त पलामू की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न ।

Share:

बेनीमाधव सिंह।

1 से 30 अक्टूबर तक जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर पूरे जिले में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान।
उपायुक्त सह जिला रजिस्टार जन्म मृत्यु अनजनेय युलू दोडे ने की अध्यक्षता । शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपायुक्त ने जिले में जन्म मृत्यु के शत प्रतिशत ऑनलाइन निबंधन कराने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक जन्म मृत्यु की घटनाओं की सीएसआर सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन निबंधन करने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल व मेदिनी नगर निगम में बनाया जाएगा 2 मॉडल जन्म-मृत्यु निबंधन केंद्र :
बैठक में सदर अस्पताल व मेदनी नगर निगम में दो मॉडल जन्म-मृत्यु निबंधन केंद्र बनाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है ।इसी तरह जीरो से 6 वर्ष तक के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं 6 वर्ष से ऊपर के बच्चों का प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है ।बैठक में निजी अस्पतालों में होने वाले जन्म मृत्यु की घटनाओं को लेकर रिपोर्टिंग यूनिट बनाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त पलामू ने कहा कि फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि हुसैनाबाद एवं बिश्रामपुर के फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने की सूचना है ।इस पर उपायुक्त ने फर्जी लोगों को चिन्हित करते हुए साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही । इसी तरह उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एमसीडीटी रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप उल्लेखनीत करने को निर्देशित किया ।उपायुक्त पलामू ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को जिले के सभी पंचायत भवनों में जन्म मृत्यु के कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिया गया है ।बैठक में उपायुक्त जिला रजिस्ट्रार श्री दुबे ने प्रत्येक सोमवार को जिले के सभी पंचायत भवनों में जन्म मृत्यु के कार्य को निष्पादित करने के निर्देश दिए इस मौके पर उपायुक्त पलामू ने दलालों के चक्कर में ना पढ़कर स्वय के प्रयास से निबंधन कराने की सलाह दी ।इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उप नगर आयुक्त व सांख्यिकी पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।


Share: