पहली कक्षा से 12वीं तक के विद्यार्थियों का बनेगा ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र

Share:

बेनीमाधव सिंह।

अंचलाधिकारी पाटन की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित हुई।

शनिवार को पाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पहली कक्षा से12 वी तक के विदयारथियो का ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक अहम बैठक आयोजित हुई ।बैठक की अध्यक्षता पाटन के अंचलाधिकारी लाल बाबू गुप्ता ने की झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव के निर्देश पर पहली कक्षा से लेकर बारहवी के छात्रो को छात्रवृत्ति के साथ साथ अन्य लाभ दिलाने के लिए आज की बैठक मुख्य रूप से बैठक आयोजित हुई ।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी पाटन ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर उक्त सरकारी निर्देश का अनुपालन प्रधान अध्यापक करे । ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए छात्रों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सार्थक प्रयास करें ।इसमें अंचल कार्यालय द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा , विद्यार्थियों को इस निमित्त कार्यालयो,अंचल एवम प्रखंड तथा जिला कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पडे ।कार्यक्रम में प्रखंड के सभी प्रधान अध्यापक एवं उनके प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए । इस कार्यक्रम की समीक्षा स्वय शिक्षा सचिव करेंगे । कार्यक्रम में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की जरूरत महसूस की गई है। इसमे प्रधान अध्यापक विद्यार्थियो से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर स्वयं संधारित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रावधान किया गया है । इसमे अंचल कार्यालय को खतियान एवम भूमि दस्तावेज का मिलान कर कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।


Share: