बढ़ा हुआ वेतन मान शीघ्र हो लागू।आराधना सिंह के नेतृत्व में अंशकालिक शिक्षकों ने आयुक्त पलामू को सौंपा ज्ञापन।

Share:

         बेनीमामधव सिंह 

पलामू जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों ने सरकार द्वारा बढे वेतनमान नहीं देने के विरोध मे आयुक्त पलामू को अंशकालिक शिक्षक संघ के महासचिव आराधना सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पलामू जिले के 12 कस्तूरबा विद्यालय की कुल 70 शिक्षकों का वेतनमान 2021 से लागू है । 1 अप्रैल 2021 के विभागीय पत्र के अनुसार प्रत्येक शिक्षिका को ₹720 प्रति कार्य दिवश के हिसाब से भुगतान करना है ।परंतु आज भी ₹360 के दर से भुगतान किया जा रहा है ।जो सरकार के निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है। झारखंड राज्य परियोजना निदेशक के पत्रांक जी ई156 2021-22 711 दिनांक 24 3 2022 पत्रांक 718 दिनांक 24 3 22 निर्गत निर्देश के आलोक में राज्य के दूसरे जिले में बढ़ा हुआ वेतन मान ₹720 का भुगतान किया जा रहा है ।लेकिन पलामू में विभागीय एवम सरकार के उदासीनता के कारण इसक बढ़ा हुआ वेतन मान लागू नहीं किया जा रहा है । अंशकालिक शिक्षक संघ के महासचिव आराधना सिंह ने सरकार से बढ़ा हुआ वेतन मान एरियर के साथ भुगतान करने की अपील की है ।


Share: