फोर्ड स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share:

नैनी, प्रयागराज। नैनी स्थित फोर्ड स्कूल एवं काॅंलेज में बुधवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एवं सुरक्षा परिषद के दिशानिर्देशों के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गीतो , कविताओं, लधुनाटिका आदि का प्रस्तुतिकरण किया गया  जिसमें बच्चों ने सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया । 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भागीय परिवहन अधिकारी आर0 के0 सिंह थे। उन्होंने अपने भाषण द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अन्य जानकारियांे को सबसे साझा किया । इसके बाद ‘‘ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ’’ मुहीम के चलते फेार्ड स्कूल के शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी । अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी सिंह के धन्यवाद वचनों द्वारा इस कार्यक्रम का समापन हुआ। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *