प्रयागराज न्यूज़ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेन परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में बनाए गए इंटरव्यू पैनल ने छात्रों का मॉक इंटरव्यू लिया

Share:

उर्मिला शर्मा।

प्रयागराज । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रयागराज जनपद से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेन परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को साक्षात्कार हेतु बेहतर तैयारी कराने में मदद करने के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में बनाए गए इंटरव्यू पैनल ने छात्रों का मॉक इंटरव्यू लिया।

इंटरव्यू किस प्रकार का हो सकता है इसका एक परिदृश्य दिखाते हुए पैनल ने करेंट अफेयर्स एवं छात्रों के विषयों से संबंधित अनेकों सवाल पूछे। बाद में सभी छात्रों को फीडबैक देते हुए मंडलायुक्त ने बताया कि यदि साक्षात्कार के दौरान किसी सवाल का जवाब देने में कुछ त्रुटि हो जाती है तो घबराने के बजाय पैनल से अनुमति लेते हुए उसे रीफ्रेम करें एवं फिर से प्रस्तुत करें ना कि गलत चीज को जस्टिफाई करने का प्रयत्न करें।

मॉक इंटरव्यू देने वाले छात्रों में अभ्युदय कोचिंग से अभिषेक भारती एवं राज सोनकर तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही पीसीएस जे की कोचिंग से प्रसेनजीत सिंह शामिल थे। पैनल में मंडलायुक्त के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, श्री शिपू गिरी, अपर आयुक्त, प्रशासन, श्री एस पी श्रीवास्तव, डीडी समाज कल्याण श्रीमती मंजूश्री श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री टी के सिंह तथा श्री सीएल त्रिपाठी भी सम्मिलित रहे।


Share: