15 अप्रैल, उत्तर प्रदेश (लॉक डाउन -2) :केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ही होगी कोरोना वायरस पर प्रहार : योगी आदित्यनाथ

संदीप मित्र
15 अप्रैल, लखनऊ :कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को संयुक्त रूप से यहां लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर कार्यवाही की जाए।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 11 के सदस्यों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण संबंध में जारी की गई गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इसी गाइड लाइन के आधार पर उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से बड़े निर्माण कार्यों को कतिपय शर्तों के आधार पर स्वीकृति मिलेगी। इन निर्माण कार्यों में हाइवे, स्टेट हाइवे, हाउसिंग सोसायटी, मेडिकल कॉले और सड़क आदि का निर्माण कार्य शामिल है। इससे प्रदेश के कामगार व मजदूर वर्ग को राहत मिलेगी।