पश्चिम बंगाल शिक्षा मंत्री के न मिलने पर पांच महिला शिक्षकों ने खाया जहरीला पदार्थ

Share:

कोलकाता, 24 अगस्त । घर से दूर तबादला करने के विरोध में मंगलवार को विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय के सामने पांच महिला शिक्षकों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और सभी को चौका दिया। पांचों शिक्षकों की हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है की एसएसके और एमएसके शिक्षकों के साथ सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद इन पांचों शिक्षिकाओं को गृह जिले से दूर तबादला किया गया था। इस स्थानांतरण को रोकने के लिए मंगलवार को पांचों शिक्षिकाएं, शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने के लिए गई थीं। आरोप है कि महिला शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से मुलाकात करने के लिए आवेदन किया था लेकिन शिक्षा मंत्री से भेंट नहीं हो सकी। इन शिक्षिकाओं ने तुरंत जेब से जहरीले पदार्थ की बोतल निकालरक पी लिया। इन्हें रोकने के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में हालत बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसीपर भाजपा ने कसा तंज पांच शिक्षिकाओं के सामूहिक आत्महत्या के प्रयास को लेकर भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि शिक्षक बंगाल का भविष्य हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि शिक्षा मंत्री शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना छोड़कर बाकी सब गैर जरूरी काम कर रहे हैं।


Share: