बारा के किसानो की खेती नष्ट हो रही है पावर प्लांट के राखड़ के धूल के वजह से, प्रशासन बेपरवाह
संकट में आ गया है ग्रामीणों का जीवन .
प्रयागराज जिले के बारा तहसील अंतर्गत शंकरगढ़ में स्थापित बारा पॉवर प्लांट द्वारा लगातार किये जा रहे प्रदूषण से किसान परेशान हैं।किसानों का कहना है कि ग्राम बेरुई से बेमरा तक जाने वाले रास्ते पर लगातार पॉवर प्लांट से निकलने वाली, गाड़ियां सीमेंट प्लांट का राखड़ लादकर बॉयलर तक ले जाती है, जिसकी धूल से प्रदूषण बढ़ रहा है। हम लोगों की हजारो बीघा फसल नष्ट होने के कगार पर है। साथ ही इस राखड़ से गांव वाले बीमारी से भी ग्रसित हो रहे है और कई परत राखड़ घरो में जमा हुआ है। लोगो का कहना है अगर प्रशासन द्वारा कंपनी के इस मनमानी रवैये को नहीं रोका गया तो गांव के लोग भविष्य में दमा के मरीज हो जाएंगे ।